स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के आश्रित ग्राम पीपरछेड़ी मे वृक्षारोपण

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के आश्रित ग्राम पीपरछेड़ी मे वृक्षारोपण ।

गरियाबंद : - आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमारे ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के आश्रित ग्राम पीपरछेड़ी मे मुक्तिधाम के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया. जिसमें प्रमुख रुप से मंशाराम साहू (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति पीपरछेड़ी) खम्मन साहू (सचिव) सुन्दर साहू सरपंच सेम्हरतरा,

 श्रीमति नीरा ध्रुव उपसरपंच, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गणेश राम साहू,  अर्जुन साहू, पूरण निर्मलकर, देवानन्द साहू, नाथूराम यादव पंचगण रिखीराम साहू, कमल नारायण साहू, इंद्र साहू, श्रीमती इंद्राणी साहू, श्रीमती श्यामा रात्रे, श्रीमती रुखमणी साहू, श्रीमती घासीन साहू रोजगार सहायक, सोमनाथ ध्रुव, दुर्गेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे.

तामेश्वर साहू , प्रधान संपादक