जिला पंचायत क्षेत्र 01 में मधुबाला रात्रे को मिला भारी समर्थन.....

जिला पंचायत क्षेत्र 01 में मधुबाला रात्रे को मिला भारी समर्थन.....
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में अपना प्रचार करते हुए श्रीमती मधुबाला रात्रे ने कहा कि चुनाव में मुझे छतरी(छाता)छाप चुनाव चिह्न मिला है। मैंने पिछले 5 साल में जिला पंचायत सदस्य रहकर जाना की सरकार ग्रामीण विकास के लिए बहुत राशि देती है,परंतु उसका समुचित दोहन नहीं होता। पंचायती राज में जिला पंचायत सबसे अधिक प्रभावी होता हैं,क्योंकि ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जिला पंचायत से होता है। आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं वादा करती हूं कि जिला पंचायत में आने वाली योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ हमारे क्षेत्र को दिलाने में कोई कसर नहीं रखूंगी ।

बता दें कि क्षेत्र में मधुबाला रात्रे काफी सघन दौरा करते हुए ग्रामीणों को जगह-जगह नुक्कड़ सभा संबोधित कर रहे हैं । वे समर्थकों के साथ गांव के एक-एक घर में जनसंपर्क कर रही है। उनका प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से रूबरू हुआ जावे। अब तक मधुबाला रात्रे अपने क्षेत्र क्रमांक एक के लगभग पूरे 26 ग्राम पंचायत के सभी ग्राम का दौरा कर चुकी है। मधुबाला रात्रे अपने दौरे में मतदाताओं द्वारा बताई गई समस्याओं एवं विकास कार्यों को नोट कर रही है। इससे ग्रामीण काफी आश्वन्तीत होते है।

तामेश्वर कुमार साहू, गरियाबंद