cg tejkhabar,छुरा क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात – पीपरछेड़ी जलाशय कार्यों की ₹85 करोड़ की मिली स्वीकृति

छुरा क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात – पीपरछेड़ी जलाशय कार्यों की ₹85 करोड़ की मिली स्वीकृति
विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित पीपरछेड़ी जलाशय योजना को लेकर किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य शासन द्वारा इस योजना को ₹84 करोड़ 94 लाख 6 हजार रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से जलाशय के शीर्ष एवं नहर कार्यों को पूर्ण कर किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह योजना वर्ष 1977 से लंबित थी,जिसे राजिम विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से प्राथमिकता में लेते हुए अंतिम रूप दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत छुरा विकासखंड के 08 ग्राम –
पीपरछेड़ी, बिहावझोला, मड़ेली, खड़मा, कोरासी, कुरेकेरा, करकरा एवं रानीपरतेवा – की 1558 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

दिनांक 09 मई 2025 को ग्राम मड़ेली में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर के दौरान राजिम विधायक रोहित साहू एवं क्षेत्र वासियो की मांग पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जलाशय कार्यों को पूर्ण कराने हेतु ₹85 करोड़ की घोषणा की थी।

इस ऐतिहासिक निर्णय पर राजिम विधायक रोहित साहू ने क्षेत्र के सभी किसानों एवं ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा—

“यह स्वीकृति सिर्फ एक योजना की नहीं, बल्कि हमारे अन्नदाताओं के संघर्ष और हमारी प्रतिबद्धता की जीत है। किसानों को अब हर साल पानी के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा।”

श्री साहू ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप तथा वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का विशेष आभार प्रकट किया।

यह योजना आने वाले समय में छुरा क्षेत्र की कृषि,रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन देने का कार्य करेगी।

तामेश्वर कुमार साहु, गरियाबंद