थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में अवैध शराब के साथ 02 शराब कोचिया गिरफ्तार
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी गोबरा नवापारा एवं ACCU रायपुर के संयुक्त नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध शराब बिक्री संचालित करने वालो पर लगाम लगाने कि नियत से छांटा रोड़ शराब भटटी मोड़ नवापारा से एक काले रंग के एक्टिवा वाहन में दो व्यक्ति अवैध रुप से अपने पास रखे बैग में शराब रखकर परिवहन कर राजिम की ओर जाने वाले है कि मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहान के मुखबिर के बताये स्थान महानदी पुल नवापारा के पास रेड कार्यवाही कर अवैध शराब रखकर परिवहन करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में अपना नाम (01) चित्रसेन पटेल एंव (02) भूपेंद्र तारक निवासी कोपरा थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद का होना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक नीला रंग के ट्रॆवल बैग के अन्दर रखे 58 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला शराब किमती- 5800/ रूपये एवं 01 एक्टीवा ग्रे कलर क्रमांक CG04 KU 8592 का किमती 30.000/ रुपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक - 330/25 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01.चित्रसेन पटेल पिता ललित उम्र 21 वर्ष
02- भूपेंद्र तारक पिता जितेंद्र तारक उम्र 25 साल साकिनान- ग्राम कोपरा थाना पाण्डूका जिला गरियाबंद
कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से सउनि गुलाब सिन्हा, आरक्षक 2554 कशान रजा, आरक्षक 467 हुलास साहू, आरक्षक 2378 टीकम साहू एवं ACCU के सउनि शंकर लाल धुव्र, आरक्षक 1658 धनेश्वर कुमार ,2106 की अहम भूमिका रही