cg tejkhabar,एक्टिव किड एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल कौंदकेरा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव।

एक्टिव किड एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल कौंदकेरा में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव।
फिंगेश्वर :-  स्थानीय एक्टिव किड एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक-दूसरे की कलाई पर प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रक्षा सूत्र बाँधकर पर्व की परंपरा को जीवंत किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती माता की पूजाअर्चना कर बच्चों ने रंग-बिरंगे राखियों के साथ सभी लड़कियों ने लड़को को इस रक्षाबंधन पर्व में रक्षा सूत्र बाँध कर त्यौहार की गरिमा बढ़ाई। भाई-बहन के इस पावन रिश्ते को समर्पित इस आयोजन में बच्चों के चेहरे पर उत्साह और मासूम खुशी देखने को मिली।
विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और आपसी प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल श्री पी. आर. साहु एवं शिक्षिका श्रीमती धनेश्वरी साहू ,श्रीमती गीतांजली भोसले, श्रीमती कीर्ति साहु, श्रीमती ओमेश्वरी साहु,नेहा साहु,डिगेश्वरी साहु, हेमलता साहु, श्रीमती सत्या ओगरे, वंदना साहु एवं स्कूल के सहयोगी श्रीमती दीपा सेन ,नरेश ओगरे, योगेश साहू तथा समस्त भाई-बहन उपस्थित रहे।अंत में शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी बताया।

तामेश्वर साहु, गरियाबंद