सरपंच संघ फिंगेश्वर ने पंचायतों की सशक्तिकरण हेतु राजिम विधायक, कलेक्टर एवं सीईओ से की मुलाकात
सरपंच संघ फिंगेश्वर ने पंचायतों की महत्वपूर्ण समस्याओं और मांगों को लेकर राजिम विधायक से सौजन्य भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने पंचायतों के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की लंबित राशि शीघ्र जारी करने, छोटे-छोटे कार्यों में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने और ग्राम पंचायतों को अधिक सशक्त व स्वायत्त बनाने की मांगों को प्रमुखता से रखा।
इसके साथ ही संघ ने जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सी.ओ.) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और विस्तार से चर्चा की।
संघ का मानना है कि इन समस्याओं के समाधान से ग्राम स्तर पर विकास की गति तेज होगी और पंचायत व्यवस्था और अधिक मजबूत बनेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि हमारी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।
तामेश्वर साहु,गरियाबंद