cg tejkhabar,‎संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कौंदकेरा में करने हेतु तैयारी बैठक संपन्न हुआ

‎संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह कौंदकेरा में करने हेतु तैयारी बैठक संपन्न हुआ
 गरियाबंद: त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा, जिला गरियाबंद पं. क्र.25298 छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले सप्तम् संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के तैयारी हेतु आवश्यक बैठक ग्राम सेमहरतरा में संपन्न हुई जिसमें त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के पदाधिकारीयों के साथ साथ हरीश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ  फिंगेश्वर,श्रीमती नंदनी ओंकार साहू,सभापति जिला पंचायत गरियाबंद एवम अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच संपन्न हुआ|जिसमें आगामी 7 सितंबर दिन रविवार को ग्राम कौंदकेरा में जिला गरियाबंद, धमतरी एवम रायपुर जिले के पंद्रह सेवानिवृत शिक्षकों को शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2025 से त्रिवेणी संगम साहित्य समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए हरीश साहू, ओंकार साहू एवम मकसुदन साहू ने बताया। उक्त तिथि को जिला पंचायत गरियाबंद की सभापति नंदनी ओंकार साहू के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक, साहित्यकार एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जायेगा, जिसमे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। तत्पश्चात सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया जावेगा| यह ज्ञात हो कि,त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा गत सात वर्षों से संभाग के सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, जिसमें अब तक 75 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है।उक्त बैठक में श्रवण कुमार साहू, युगल किशोर साहू, किशोर निर्मलकर, भोजराज साहू, बाबुलाल साहू, दूजलाल साहू एवम साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

तामेश्वर साहु, गरियाबंद